Rosera News : रोसड़ा में इन दिनों छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आए दिन शहर की सड़कों और गलियों में ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सबसे सुरक्षित और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और फरार हो जा रहे हैं। शुक्रवार को चोरों ने शहर में दो घटनाओं को अंजाम दिया। इनमें से एक घटना बैंक ऑफ इंडिया के भीतरी परिसर में अंजाम दी गई। वह भी तब जब ग्राहक पैसा जमा करने के लिए काउंटर पर कतार में खड़ा था। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बीएड कॉलेज के पास हुई, जहां बदमाशों ने साइकिल सवार अधेड़ से 50 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए।
पहली घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के अंदर हुई। जहां बदमाशों ने सहियारबुर्ज निवासी रामसेवक महतो से 45 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने हाथ में प्लास्टिक के थैले में 45 हजार रुपये लेकर जमा काउंटर पर कतार में खड़ा था। तभी एक पॉकेटमार ने उसके हाथ से रुपये से भरा प्लास्टिक का थैला छीन लिया और शाखा परिसर से भाग निकला।
जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते और पॉकेटमार का पीछा करते, तब तक वह भाग चुका था। उधर, सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही। लोगों का कहना है कि जिस तरह पॉकेटमार प्रथम तल पर स्थित बैंक शाखाओं में भी आसानी से अपराध को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं, उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
एक अन्य घटना में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बीएड कॉलेज के समीप बाइक सवार पॉकेटमारों ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति से 50 हजार रुपये छीन लिये। इस संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के भटोतर निवासी उपेंद्र महतो ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर शहर के एसबीआई मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की और पैसे को एक थैले में रखकर साइकिल के हैंडल में टांग दिया। और अपने घर के लिए निकल पड़े। इसी बीच घर लौटने के दौरान मिर्जापुर बीएड कॉलेज के समीप बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल में हवा कम होने की बात कह कर उनका ध्यान भटका दिया और हैंडल में टंगे पैसे से भरे थैले को छीनकर फरार हो गए।
इसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने चोरों का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच सूचना मिलने पर रोसड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल डीआईयू टीम के साथ बैंक शाखा से लेकर घटनास्थल तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे रहे। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
School Closed : बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप अभी कम नहीं…
CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत सोमवार 13…
Vaishali Bank Scam : प्रवर्तन निदेशालय ने वैशाली शहरी विकास (वीएसवी) सहकारी बैंक में धन…
समस्तीपुर, 12 जनवरी 2025 | दिव्यांशु राय समस्तीपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर एक…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के गंगापुर रोड में अकलू चौक के समीप शनिवार रात…
बिहार के समस्तीपुर जिले में बीपीएससी परीक्षा को लेकर युवाओं का गुस्सा उभर कर सामने…