Samastipur News : समस्तीपुर में रफ्तार के कहर ने एक आठ वर्षीय मासूम की जान ले ली। घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र की जहां छठ घाट पर संध्या अर्घ्य के दौरान सड़क किनारे खड़े बच्चे को एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। जिससे पटोरी थाना क्षेत्र के शेरपुर वार्ड संख्या तीन निवासी संतोष कुमार के पुत्र सुशांत कुमार (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके परिजन बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय सुशांत कुमार अपने दादा-दादी और पिता के साथ छठ पूजा में भाग लेने शाहपुर पटोरी स्थित घाट पर गया था। छठ घाट के बगल से ही एक सड़क गुजरती है, जहां वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

हादसे के तुरंत बाद परिजन मासूम को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया। जहां आज उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।


इस घटना के संबंध में मृतक की के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनका बेटा परिवार का इकलौता चिराग था। छठ पूजा के लिए पूरा परिवार घाट पर गये थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। संतोष ने बताया कि घाट के पास सड़क को लेकर प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किया गया था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

वहीं इस मामले थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पटोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दियाहै। इस मामले में पुलिस अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुटी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
