Samastipur Crime : समस्तीपुर में लीची गाछी में एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद गांव की है। मृतक की पहचान मदुदाबाद पंचायत के वार्ड – 9 निवासी राम सुरेश राय के पुत्र अर्जुन कुमार (27) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि अर्जुन गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बहन की शादी के लिए पिछले महीने ही छुट्टी लेकर घर आया था। 10 दिन बाद 4 जून को शादी थी। शादी के बाद 10 जून को उसे ड्यूटी पर वापस लौटना था।

उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे बिना खाना खाए वह घर से निकला था। जब 11 बजे तक घर नहीं लौटा। तो हमलोगों को चिंता होने लगी। जिसके बाद हमलोग उसे ढूंढने के लिए निकले। इस दौरान वह घर के पीछे लीची गाछी में एंगल से फंसा हुआ मिला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि किसी ने गला दबाकर मेरे भाई को मार डाला। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। किसने और क्यों मारा है, यह मैं नहीं जानता हूँ। मेरा भाई शादीशुदा है, उसके 2 बच्चे भी हैं।


इस संबंध में पटोरी डीएसपी बी के मेधावी ने बताया कि घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। आवेदने के मिलने परप्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


