समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में मनरेगा के अंतर्गत खेल सुविधाओं के विकास की नई योजना पर काम शुरू हो गया है। सरकार की पहल के तहत ग्रामीण स्कूलों और समुदायों में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, और बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक में इस योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रखंड मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मनरेगा कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान पीओ मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की बुनियादी संरचनाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से 17 पंचायतों में प्रथम चरण में खेल मैदानों के निर्माण का अनुमोदन मिला है। अगले महीने तक बैडमिंटन, वॉलीबॉल, और बास्केटबॉल कोर्ट बनाने का कार्य पूरा होने की संभावना है।
पीओ ने इस योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं और स्कूल के बच्चों को आधुनिक खेल सुविधाएं मुहैया कराना इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी खेल मैदान सामुदायिक उपयोग और विकास के लिए उपलब्ध रहें।
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…