Samastipur CSP Loot : समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने एसपी के निर्देश पर जांच तेज कर दी है। पटोरी डीएसपी बीके मेधाबी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय, बाढ़ और बख्तियारपुर में भी छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

बता दें कि सोमवार को हथियारबंद 6 अपराधियों ने कल्याणपुर बस्ती हाई स्कुल के समीप मदुदाबाद में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े दो लाख 13 हजार की लूट की थी। पहचान छिपाने के लिए सभी ने गमछा से चेहरे को कवर कर रखा था। वहीं इस लूटकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।


सीएसपी संचालक राजा प्रीतम कुमार के अनुसार दिन के ठीक 12 बजे बदमाश सीएसपी सेंटर में घुसे और घुसते ही ग्राहकों को गोली मार देने की धमकी देकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान बदमाशों ने कैश काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया और काउंटर में रखे दो लाख रुपये और बाहर पड़े दो लाख 13 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर एक महिला कर्मी और संचालक के छोटे भाई सौरभ कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया।


घटना के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इस दौरान उन्होंने सीएसपी में मौजूद ग्राहकों और पीड़ित से अपराधियों की बोलचाल की भाषा और हुलिया के बारे में जानकारी ली। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे जिले से बाहरी गैंग का हाथ है।


