Patori

Samastipur

Mohiuddin Nagar Documents Scam : समस्तीपुर दस्तावेज बरामद कांड में उमेश राय को भेजा गया जेल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Mohiuddin Nagar Documents Scam : समस्तीपुर दस्तावेज बरामद कांड में उमेश राय को भेजा गया जेल.

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में सरकारी दस्तावेजों की बरामदगी के बाद राजस्व विभाग में गड़बड़ी की आशंका गहराती जा रही है। मंगलाचक वार्ड पांच मोहल्ले में उमेश राय के घर से मिले गोपनीय दस्तावेजों ने प्रशासन को चौका दिया है।

 

मंगलाचक वार्ड पांच स्थित उमेश राय के घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में राजस्व और भूमि सुधार विभाग से जुड़े सरकारी कागजात बरामद हुए। इनमें खतियान, खेसरा पंजी, पंजी-2, लगान रसीद और खतियान का प्रारूप शामिल था। राजस्व कर्मचारी कृष्णानंद कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और उमेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि उमेश राय के घर से ऐसे गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जो किसी भी निजी व्यक्ति के पास नहीं होने चाहिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह भी जांच की जा रही है कि क्या राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह छापेमारी की गई थी। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि उमेश राय को ये दस्तावेज कैसे प्राप्त हुए और क्या वह किसी बड़े घोटाले का हिस्सा था।