Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कुरसाहा पंचायत में राजद द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया त्रिलोकी राय ने की। संचालन सरोज कुमार सुमन ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक व राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय यादव ने कहा कि राजद हमेशा सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजद ने समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भाव और आपसी सहयोग को बढ़ावा देकर दबे-कुचले लोगों को आवाज दी है।
पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नीतियों को लागू करने को लेकर मुखर रही है। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री के बाबा साहब के प्रति कथित बयान से आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। एक दशक से अधिक समय से देश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने का काम कर रही है।
संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए कई तरह की साजिशें रची जा रही हैं। सांप्रदायिक ताकतें देश में शांति और सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने पर तुली हुई हैं। ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर 125 लोगों ने राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, राकेश राय, रूपस यादव, रामप्रवेश राय, योगेंद्र राम, मदन राय, गोलू कुमार राय, नागेंद्र राम, रामवरण राम, गणेश राम, कंचन राम, उमेश राम आदि उपस्थित थे।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…