News Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका.

 

समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार को पानी में उपलता एक छात्रा की लाश बरामद हुआ. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद खराज गांव के वार्ड तीन निवासी मो. बदरे आलम के 15 वर्षीय पुत्री तन्नू प्रवीण के रुप में बताई गई है. परिजनों ने बताया कि मृतका तन्नू हकीमाबाद खराज मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी. वह थोड़ी मंदबुद्धि की थी.

   

रविवार दोपहर बिना बताए घर से बाहर निकल गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दूसरे दिन पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मिली. इसके बाद मृतका के परिजन और स्थानीय ग्रामीण हकीमाबाद राजघाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का काम करे मजदूरों को कैंप में घेर लिया. परिजनों का बताना है कि सोमवार को मृतका हकीमाबाद राजघाट स्थित निर्माणाधीन पुल के पास कुछ लोगों को नजर आई थी.

पुल निर्माण कंपनी के मजदूरों पर मृतका के गायब करने का संदेह व्यक्त किया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थाना के दारोगा विशाल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलने की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment