News

Samastipur Police : पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Police : पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन.

 

 

Samastipur Police : समस्तीपुर में बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत बिहार पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के तहत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रविवार को जिले के पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पुलिस कर्मियों ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपना रक्तदान किया। इससे पूर्व पुलिस कर्मियों द्वारा शराब सेवन से दूर रहने और ड्राइविंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने को लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी।

   

समस्तीपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में DSP से लेकर थानेदार तक ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी के के दिवाकर और पुलिस लाइन डीएसपी सुनील कुमार सहित विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, मेजर सर्जेन्ट बिपुल कुमार, अभिजीत कुमार सतीश, एससी/एसटी थानाध्यक्ष आर के भारती, निरंजन कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, अभय नारायण सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 

 

इस मौके पर पुलिस लाइन के डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर समस्तीपुर में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में जिले के पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती, बल्कि ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियां नहीं होती।

इस मौके पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को कम से कम 6 महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने में कोई परेशानी नहीं हैं, बल्कि लोगों को लाभ ही मिलता है। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों की देखने की गई और उन्हें नियमानुसार ग्लूकोज मिठाई आदि रक्तदान के बाद ग्रहण कराया गया।

Leave a Comment