News

NIOS : एनआईओएस के नाम पर 40 फर्जी वेबसाइट और ऐप सक्रिय

Photo of author
By Samastipur Today Desk
NIOS : एनआईओएस के नाम पर 40 फर्जी वेबसाइट और ऐप सक्रिय

 

 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के नाम पर 40 फर्जी वेबसाइट और ऐप सक्रिय हैं। इनसे छात्रों को भ्रामक जानकारी दी जा रही है। एनआईओएस ने इसे लेकर आगाह करते हुए इन वेबसाइट-ऐप की सूची जारी की है। एनआईओएस ने कहा है कि धोखाधड़ी के इरादे से होम पेज और अन्य सामग्री मूल वेबसाइट से कॉपी की गई है, जिससे ये एनआईओएस की तरह ही लगते हैं। अभ्यर्थियों को सचेत किया जा रहा है कि इन वेबसाइट पर अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें। कहा है कि संस्थान के संज्ञान में आया है कि कुछ फर्जी वेबसाइट और ऐप एनआईओएस के बारे में भ्रामक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। स्पष्ट किया जाता है कि एनआईओएस से संबंधित सभी जानकारी केवल एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट https://nios.ac.in पर प्रकाशित की गई है।

   

एनआईओएस ने सभी अभ्यर्थियों को कहा है कि यदि https://nios.ac.in के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर आते हैं, जो एनआईओएस की सामग्री प्रदर्शित करती है तो इसकी सूचना दें।

एनआईओएस के माध्यम से चलते हैं दर्जनों कोर्स :
एनआईओएस के माध्यम से केवल सामान्य कोर्स ही नहीं, बल्कि दर्जनों व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी चलते हैं। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी को किसी तरह से कोई चूना नहीं लगाए, इसे लेकर सबको सचेत किया गया है। किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से नामांकन लेने से छात्र का नामांकन मान्य नहीं रहेगा।

एनआईओएस के नाम पर चल रहे कुछ फर्जी वेबसाइट :
https://www.nios.ae/, http://nios-ac.in, http://old-nios-ac.in/, http://www.nios.gen.in/, http://east.dpsbangalore.edu.in/nios-admissions/, http://Nios.ac.in-examresult.in, https://www.bholanda.org/national_institute_of_open_schooli, 8. https://niosadmission.co.in, 9. www.niosondemandexams.org, 10. http://niosexam.in/।

Leave a Comment