KL Rahul Might Quit LSG Captaincy: केएल राहुल नहीं रहेंगे LSG के कप्तान, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा.

भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का मसला हमेशा बना रहता है. बात चाहे टीम इंडिया की हो या फर्स्ट क्लास क्रिकेट की, कप्तानी को लेकर खींचतान, चौंकाने वाले बदलाव और विवाद हमेशा से रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग भी इससे अलग नहीं है, जहां पहले सीजन के बाद से ही कप्तानी के मसले हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लीग के 17 साल पूरे होने के बाद भी स्थिति बदली नहीं है और नया सीजन शुरू होने से पहले ही कुछ टीमों के नेतृत्व में बदलाव तय है. इसमें सबसे सबसे ज्यादा नजरें लखनऊ सुपर जायंट्स पर रहेंगी, जिसके कप्तान केएल राहुल का पिछले सीजन में टीम के मालिक से विवाद हो गया था. अब राहुल की कप्तानी में लखनऊ के लिए खेलने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी ने तो खुलेआम ऐलान कर दिया है कि नए सीजन में नया कप्तान आ सकता है.

   

पिछले सीजन के एक मैच के दौरान लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान राहुल के बीच विवाद हो गया था. उस वक्त भी अनुमान जताया जा रहा था कि राहुल सीजन के बचे हुए मैचों में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने पूरे सीजन टीम की कमान संभाली. हालांकि, इसके बाद भी ये सवाल बना ही हुआ है कि क्या वो आईपीएल 2025 में भी टीम के कप्तान रहेंगे? क्या फिर वो टीम में रहेंगे भी या नहीं? ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होनी है, जिसमें बहुत कुछ बदल सकता है.

राहुल नहीं रहेंगे LSG के कप्तान?
इधर आम फैंस और एक्सपर्ट्स अपने-अपने तर्क दे रहे हैं, उधर लखनऊ में राहुल की कप्तानी में खेलने वाले अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने तो खुलकर ही बोल दिया कि फ्रेंचाइजी अगले सीजन में नया कप्तान देखेगी. एक यूट्यूब इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने टीम इंडिया से लेकर आईपीएल तक अलग-अलग कप्तानों को लेकर बात की. इस दौरान जब लखनऊ सुपर जायंट्स की बात हुई तो मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि फ्रेंचाइजी बिल्कुल नए कप्तान के लिए जाएगी. जब मिश्रा से पूछा गया कि क्या फ्रेंचाइजी अगले सीजन में राहुल को ही कप्तान बनाए रखेगी या किसी बेहतर विकल्प के लिए जाएगी तो मिश्रा ने बिना हिचके सीधे बोल दिया कि फ्रेंचाइजी बेहतर विकल्प के लिए जाएगी.

 

आईपीएल में लखनऊ की फ्रेंचाइजी का डेब्यू 2022 में हुआ था और पहले सीजन में ही राहुल टीम के कप्तान बनाए गए थे. राहुल की कप्तानी में ही फ्रेंचाइजी ने लगातार 3 साल मुकाबला किया, जिसमें से पहले और दूसरे साल तो टीम प्लेऑफ में पहुंची लेकिन तीसरे सीजन यानी आईपीएल 2024 में टीम इसमें नाकाम रही थी. इस दौरान राहुल की कप्तानी और बैटिंग फिर से सवालों के घेरे में रही. इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली चौंकाने वाली हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने खुलेआम राहुल को जमकर फटकार लगाई, जिस पर खूब बवाल मचा था और गोयनका की आलोचना हुई थी.

   

Leave a Comment