News

LPG Cylinder Price : नए साल पर बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट, हवाई ईंधन के दाम भी घटे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
LPG Cylinder Price : नए साल पर बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट, हवाई ईंधन के दाम भी घटे.

 

LPG Cylinder Price Cut : नए साल के पहले दिन सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत दी है। LPG सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, यह राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर यानी 19Kg वाले LPG सिलेंडर के लिए है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14kg के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कीमतों में कमी के बाद अब यह 1804 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 1818.50 रुपये में मिलता था।

   

 

हवाई ईंधन के दाम भी घटे :

इसके अलावा एयरलाइंस कंपनियों को भी नए साल पर ईंधन के दाम घटाकर बड़ा तोहफा दिया गया है। तेल कंपनियों ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन के दाम घटा दिए हैं। नियमित मासिक अपडेट के तहत 1 जनवरी 2025 को विमानन ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाएगा। इस बदलाव का असर एयरलाइन टिकट की कीमतों पर पड़ने की उम्मीद है, जिसमें नई ईंधन दरों के आधार पर बढ़ोतरी देखी जा सकती है। दिसंबर में विमानन ईंधन एटीएफ की कीमत में 11401.37 रुपये प्रति किलो लीटर की राहत मिली थी। 1318.12 रुपये/किलो लीटर की बढ़ोतरी नवंबर महीने में भी कीमत में 2941.5 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

वहीं अगर घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 2025 के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में 14 किलो यानी घरेलू सिलेंडर 1 अगस्त 2024 की दरों पर ही मिलेंगे। इसके अलावा अगर पटना की बात करें तो यहां घरेलू सिलेंडर पुरानी दरों यानी 892.50 रुपये पर ही मिलेंगे। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। इसके अलावा पटना में घरेलू सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये होगी।

Leave a Comment