News

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फिर हुआ हादसा ! संत हरिहरानंद पंडाल में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर राख.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फिर हुआ हादसा ! संत हरिहरानंद पंडाल में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर राख.

 

 

Fire in Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को फिर आग लग गई। इसमें कई पंडाल जल गए। आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल पहुंची, पूरा पंडाल जल चुका था।

   

घटना सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर हुई। यहां संत हरिहरानंद का पंडाल बना है। सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडर फटने जैसे धमाके हुए।

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभाला। अनाउंसमेंट कर भीड़ को हटाया गया। चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कुंभ मेला प्रशासन के अनुसार आग में किसी तरह की जनहानि या चोट नहीं आई है। ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया गया कि कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में हुई आग दुर्घटना पर दमकल विभाग की टीम ने तुरंत काबू पा लिया। महाकुंभ में 20 दिन में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले सेक्टर-22 और सेक्टर 19 में आग लग चुकी है।

 

Leave a Comment