News

Singer Udit Narayan : फैमिली कोर्ट में पेश हुए प्रसिद्द गायक उदित नारायण, पहली पत्नी रंजना झा ने किया है मुकदमा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Singer Udit Narayan : फैमिली कोर्ट में पेश हुए प्रसिद्द गायक उदित नारायण, पहली पत्नी रंजना झा ने किया है मुकदमा.

 

 

Singer Udit Narayan : बॉलीवुड के प्रसिद्द गायक उदित नारायण झा आज यानी शुक्रवार को सुपौल के फैमिली कोर्ट में पहली बार पेश हुए। दरअसल, उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने उनके खिलाफ 2022 में एक परिवार वाद दायर किया है। उन्होंने दांपत्य जीवन फिर से बहाल करने के लिए फैमिली कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उदित नारायण की यह पहली व्यक्तिगत उपस्थिति थी।

   

गायक उदित नारायण झा की पहली पत्नी का आरोप है कि ‘उदित नारायण ने उन्हें तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उनके अधिकारों से वंचित रखा गया।’

इस मामले में उदित नारायण आज कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में पेशी के दौरान उदित नारायण ने समझौता करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि वह आगे भी केस लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की इजाजत मांगी है।

इससे पहले फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने की आखिरी मोहलत दी थी। साथ ही कोर्ट ने 16 दिसंबर 2024 को हुई सुनवाई में पेश न होने पर उन पर 10 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

कोर्ट में पेशी के दौरान उदित नारायण मीडिया से दूरी बनाए हुए नजर आए। उन्होंने कार के शीशे पर हाथ भी रखा ताकि उनकी तस्वीर न खींची जा सके। वहीं, उदित नारायण ने न्यायालय में दाखिल अपने जवाब में कहा है कि आवेदक द्वारा न्यायालय में दाखिल वाद में सही तथ्य छिपाए गए हैं। बिहार राज्य महिला आयोग, पटना के समक्ष दाखिल वाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। महिला आयोग ने 4 जुलाई 2013 को आवेदन को खारिज कर दिया था।

 

 

महिला आयोग ने पाया था कि विपक्षी द्वारा आवेदक को हर माह 15 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है। जनवरी 2021 से यह राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई। विपक्षी द्वारा आज तक इसका भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा एक करोड़ रुपए का आवासीय मकान दिया गया है। साथ ही एक कृषि भूमि भी दी गई है, जिसमें एक कमरा भी है। कमरा आवेदक द्वारा किराए पर दिया गया है और उसे प्रतिमाह 6 हजार रुपए से अधिक किराया मिल रहा है।

आयोग ने आगे पाया कि आवेदक ने विपक्षी से 25 लाख रुपए के जेवरात लिए हैं। विपक्षी ने आवेदक को एक जमीन भी दी है, जिसे उसने बेच दिया है। विपक्षी ने पटना में फ्लैट खरीदा है, लेकिन जमीन मालिक और बिल्डर के बीच विवाद के कारण कब्जे में देरी हो रही है। जवाब में कहा गया है कि आवेदक ने विपक्षी से पैसे ऐंठने के लिए ही यह मामला दर्ज कराया है।

उदित ने रंजना को अपने साथ रखने से किया इनकार :

वादी रंजना नारायण झा के वकील अजय कुमार ने बताया कि उनकी मुवक्किल ने कोर्ट से कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। अपनी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब वह अपना जीवन उसके साथ बिताना चाहती है। कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन उदित नारायण ने अपनी पहली पत्नी को रखने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह रंजना झा को नहीं रखेंगे। अब कोर्ट मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

पत्नी ने उदित के खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दर्ज कराया है :

बता दें कि रंजना के वकील अजय कुमार ने बताया कि उनकी मुवक्किल रंजना झा का कहना है कि उनकी शादी उदित नारायण से 7 दिसंबर 1984 को हुई थी। वर्ष 1988 में उदित नारायण मशहूर हो गए और उन्हें शोहरत मिली। इसके बाद बाद में उदित नारायण ने रंजना को पत्नी मानने से इनकार कर दिया, जिससे यह विवाद बढ़ गया। तब रंजना ने 2006 में महिला आयोग में शिकायत की। 28 जुलाई 2006 को उदित पटना स्थित आयोग के दफ्तर में पेश हुए और उन्हें पटना में फ्लैट देने और अन्य मदद का वादा किया। जिसके बाद वह अपनी बात से मुकर गए।

रंजना ने फैमिली कोर्ट में केस कर उदित से भरण-पोषण की मांग की। कोर्ट के बाहर रंजना झा ने कहा, उदित नारायण ने न सिर्फ मुझे नजरअंदाज किया, बल्कि नेपाल में उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए। मैं सिर्फ अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं। रंजना नारायण झा ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मुंबई में उदित नारायण से मिलने जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे भेज दिए जाते हैं। रंजना का दावा है कि शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया।

Leave a Comment