News

Delhi Tomato Price: दिल्ली में अचानक से बढ़ा टमाटर का दाम, अभी 90 रूपये से ज्यादा भाव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Delhi Tomato Price: दिल्ली में अचानक से बढ़ा टमाटर का दाम, अभी 90 रूपये से ज्यादा भाव.

 

दिल्ली में टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। पिछले कुछ दिनों में यह वृद्धि हुई है, जिससे पहले 40 रुपये किलो में मिलने वाला टमाटर अब 90 रुपये किलो बिक रहा है।

   

पीटीआई के मुताबिक, आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी और ओखला सब्जी मंडी सहित दिल्ली की प्रमुख थोक सब्जी मंडियों में भी टमाटर की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। शहर के कई निवासियों ने अपने स्थानीय बाजारों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर टमाटर की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी जताई है। लक्ष्मी नगर के एक स्थानीय निवासी ने कहा, “कुछ दिन पहले ही हमने 28 रुपये किलो में टमाटर खरीदा था, लेकिन अब यह ऑनलाइन और स्थानीय बाजार में 90 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जियां महंगी हो गई हैं।”

आजादपुर मंडी में थोक सब्जी विक्रेता संजय भगत ने बताया कि बारिश के कारण थोक बाजारों में टमाटर के दाम 50 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं। इसका कारण है कि पिछले एक सप्ताह में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश से टमाटर लाने वाले ट्रकों की संख्या भारी बारिश के कारण कम हो गई है।

गाजीपुर सब्जी मंडी के विक्रेता परवीत ने बताया कि पहले टमाटर के दाम 30-35 रुपये किलो के आसपास थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह में थोक बाजारों में यह 60-70 रुपये तक बढ़ गए हैं। ओखला सब्जी मंडी के एक अन्य विक्रेता के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में टमाटर की कीमतों में भारी उछाल आया है क्योंकि बारिश के कारण फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि टमाटर जल्दी खराब होने वाली सब्जी है, और बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से कीमतों में उछाल आया है।

   

Leave a Comment