News

Job Camp in Samastipur : समस्तीपुर में जॉब कैंप का हुआ आयोजन, 14 युवाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनी में मिली नौकरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Job Camp in Samastipur : समस्तीपुर में जॉब कैंप का हुआ आयोजन, 14 युवाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनी में मिली नौकरी.

 

Job Camp in Samastipur : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। रोजगार कैंप में सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक आवेदक इंटरव्यू के लिए अपनी बॉयोडाटा के साथ पहुंचे। जिनमें सेव माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा 14 युवाओं का चयन किया गया।

   

जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के आदेश के आलोक में यह जॉब कैेंप लगाया गया था। कुल 25 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन दिया था, जिसमें सेव माइक्रोफाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के द्वारा 14 लोगों का चयन किया गया हैे। सभी चयनित अभ्यार्थी को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी को लेकर नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक महीने जिला नियोजनालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है। इसमें प्राइवेट कंपनियों के द्वारा युवाओं को रोजगार दिया जाता है।

 

 

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि चयन किए गए युवकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उन लोगों को नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावे श्रम संसाधन विभाग की ओर से टेक्निकल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए टूल्स भी उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत जिले के टेक्निकल प्रशिक्षण प्राप्त युवा जिनकी वार्षिक आय 180,000 रुपए से कम हैं। इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां से किताब भी उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे युवा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है। वे नियोजनालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का फायदा ले सकते हैं।

Leave a Comment