National

Road Accident : प्रयागराज में बड़ा हादसा ! महाकुंभ जा रहे बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, 10 की मौत, 19 घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : प्रयागराज में बड़ा हादसा ! महाकुंभ जा रहे बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, 10 की मौत, 19 घायल.

 

Road Accident : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे।

 

 

बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख:

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मौत की खबर दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”