National

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़ ! संगम रेलवे स्टेशन बंद, मेला क्षेत्र में वाहनों पर रोक

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। हर दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज रविवार को छुट्टी होने के कारण महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आए हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने संगम रेलवे स्टेशन भी बंद कर दिया है। श्रद्धालुओं के वाहनों को संगम से 10-12 किलोमीटर पहले बनी पार्किंग में रोका जा रहा है। लोगों को पार्किंग और स्टेशन से संगम तक पैदल ही जाना पड़ रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसे में श्रद्धालु जहां से भी शॉर्टकट मिल रहा है, वहीं से रास्ता बना रहे हैं। श्रद्धालुओं ने सेक्टर वन में सड़क किनारे लगी जालियां तोड़कर भी रास्ता बना लिया।

कम नहीं हो रही भीड़ :

कहा जा रहा था कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के बाद भीड़ कम हो जाएगी, लेकिन तमाम सड़कों पर दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले लोगों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। लोग पैदल या स्थानीय वाहनों से मनमाना किराया देकर पहुंच रहे हैं।

अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी :

बता दें कि महाकुंभ का आज 35वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। यह इतिहास में दर्ज सबसे बड़ा आयोजन है। महाकुंभ में अभी 10 दिन और बचे हैं। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ होगा।

राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय मंत्री आज पहुंचेंगे महाकुंभ :

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज महाकुंभ में आएंगे। वह सेक्टर-25 में जलवायु सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) का भी दौरा करेंगे। साथ ही सेक्टर-21 में आयोजित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी भाग लेंगे।

Recent Posts

Samastipur Junction : होली को लेकर समस्तीपुर जंक्शन पर जीआरपी-आरपीएफ का संयुक्त चेकिंग अभियान.

होली और रमजान के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर…

6 minutes ago

Bihar News : बिहार में दारोगा की पीट-पीटकर हत्या ! अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला.

Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…

8 hours ago

Samastipur Crime : समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव ! हत्या की आशंका, मृतक की नहीं हुई पहचान.

Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…

9 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफिया बेखौफ ! छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पत्थर से हमला, दो गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…

12 hours ago

Samastipur DTO : समस्तीपुर में यातायात नियम तोड़ने वाले 24 चालकों पर गिरी गाज.

बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…

12 hours ago