JOBS

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद कहां मिलती है नौकरी,इस बार 9000+ पदों…

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद कहां मिलती है नौकरी,इस बार 9000+ पदों…

 

SSC MTS 2024:एसएससी अपनी भर्तियों के द्वारा भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है। जिसके लिए सालभर में विभिन्न परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिनके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं।

 

आज आपको बताते हैं कि एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के बारे में। एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को कहां और किन पदों पर नौकरी मिलती है और इसके अलावा नौकरी के लिए कितनी सैलरी दी जाती है।

SSC एमटीएस की भर्ती किन विभागों में होती है-
कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) की भर्ती के लिए वर्ष में एक बार नोटिफिकेशन जारी करता है।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9583 पदों पर अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी जिसमें 6144 एमटीएस और 3439 हवलदार पद शामिल हैं। इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार के इन विभागों में उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी-

1. केंद्रीय सचिवालय

2. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)

3. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)

4. दूरसंचार विभाग

5. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड

6. लेबल ब्यूरो

7. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

8. गृह मंत्रालय

9. विदेश मंत्रालय

10. केंद्रीय भूजल बोर्ड

11. जल शक्ति मंत्रालय

12. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग

13. कपड़ा मंत्रालय

14. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

15. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड

एसएससी एमटीएस भर्ती किन पदों पर होती है-
एसएससी परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को चौकीदार, जमादार, मेस हेल्पर, माली, क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, लिफ्टर, हाउस कीपिंग स्टाफ, स्वीपर, डिलिवरी बॉय, स्टोरकीपर, क्लीनर, ऑफिस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, प्यून-कम-मेंटिनेंस वर्कर, लाइब्रेरी क्लर्क, ऑफिस प्यून, ऑफिस अटेंडेंट, केयरटेकर और डेटा एंट्री ऑपरेटर।

एसएससी एमटीएस को कौन- कौन सी सुविधाएं और लाभ मिलते हैं-
एसएससी एमटीएस ग्रुप “सी” के कर्मचारी अपने मासिक वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के लाभों और भत्तों के हकदार हैं-

चिकित्सा लाभ- एसएससी एमटीएस कर्मचारी अपने और अपने परिवार दोनों के लिए स्वास्थ्य लाभ के हकदार हैं।

पेंशन योजना- बीमा योजना जो एमटीएस कर्मचारी के गुजर जाने तक प्रदान की जाती है।

सेवानिवृत्ति लाभ- सेवानिवृत्ति के बाद कई भत्ते जैसे वेतन बकाया, भविष्य निधि आदि प्रदान किए जाते हैं।