

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सुमीत कुमार सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी के द्वारा युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। इस मेले में चयनित युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर कंपनी में ‘सेल्स ट्रेनी’ पद पर भर्ती की जाएगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों का 12वीं पास या उससे अधिक योग्यता होना आवश्यक है। इसमें आयु सीमा 19 से 40 वर्ष तक के पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन फेस-टू-फेस इंटरव्यू के आधार पर होगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही साक्षात्कार लेंगे और योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मेले में चयनित उम्मीदवारों को कंपनी में ‘सेल्स ट्रेनी’ पद पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती स्थायी होगी, लेकिन पहले दो महीने ऑन- जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। इस मेले में चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 15000 रुपये तक वेतन मिलेगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों को समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित किया जाएगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। लेकिन शामिल होने के लिए एनसीएस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जॉब कैंप में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस में आना होगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो प्रतियां आदि डॉक्यूमेंट लाना होगा।

