BPSC 70th Exam : बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में हुई 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर पटना में छात्रों ने प्रदर्शन किया। ये छात्र हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर गर्दनीबाग इलाके में जमा हुए। दरअसल, हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं की परीक्षा हुई थी। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर काफी हंगामा हुआ और पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी। इसके बाद आयोग ने इस परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की बात कही है।
पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का अब कहना है कि BPSC की पूरी PT परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराई जाए। गर्दनीबाग में धरना स्थल पर सुबह से ही छात्रों का जमावड़ा लगा हुआ था। अभ्यर्थियों ने अपने आंदोलन को ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ नाम दिया है। छात्रों के हाथों में मौजूद पोस्टर और बैनर पर कई तरह की बातें लिखी हुई थीं। एक पोस्टर पर लिखा था, ‘जो भी कदाचार का शिकार होता है, वह परीक्षा बेकार है।’ एक अन्य पोस्टर पर लिखा था, ‘आवाज उठाओ हम एक हैं।’ कुछ छात्रों के हाथ में तिरंगा झंडा भी देखा गया।
एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उसका सेंटर कटिहार में था। छात्र ने कहा कि हमारी मांग है कि पूरी परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए। इसके अलावा हमारी मांग यह भी है कि जिस जगह पर गड़बड़ी हुई है, उसकी पहले जांच हो कि ऐसा क्यों हो रहा है? इसमें जो भी शामिल है, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक ही पद के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि 15 हजार बच्चों की दोबारा परीक्षा होगी, लेकिन सभी अभ्यर्थियों को समानता का अधिकार है, इसलिए पूरी परीक्षा दोबारा आयोजित की जानी चाहिए। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने मीडिया को बताया कि वह नालंदा से आया है और उसका परीक्षा सेंटर कटिहार में था। इस सेंटर पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई।
लेकिन हम परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सभी के लिए एक ही परीक्षा होनी चाहिए। हम कैसे मान लें कि अगली परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न आसान होंगे या कठिन। छात्रों ने कहा कि छात्रों के साथ न्याय तभी होगा जब पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा ली जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी-2025 (NEET UG 2025 ) परीक्षा की एडवांस सिटी सूचना स्लिप…
Bihar Crime : बिहार के अररिया जिले के बांसबाड़ी वार्ड नंबर 9 में संदिग्ध अवस्था…
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना सिविल…
Bihar Cabinet: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की अहम…
बिहार के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जायेगी। लाइब्रेरी राष्ट्रीय उच्च…
Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में शुक्रवार की सुबह लीची के बगीचे में एक…