Education

LNMU Exam 2025 : 26 से 28 जून तक होगी लनामिवि के स्नातक तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

LNMU Exam 2025 : 26 से 28 जून तक होगी लनामिवि के स्नातक तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा.

 

LNMU Exam 2025 : दरभंगा लनामिवि के स्नातक तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा 26 जून से शुरू होगी। यह परीक्षा अपने-अपने कॉलेज यानी गृह केंद्र पर ही होगी। मेजर विषयों की परीक्षा 26 से 28 जून तक चलेगी। वहीं, माइनर विषयों की परीक्षा 29 जून से एक जुलाई तक होगी।

 

जब्कि एमडीसी विषयों की परीक्षा दो और तीन जुलाई को होगी। जिन कॉलेजों में किसी विषय में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वहां के छात्रों की परीक्षा जिला मुख्यालय के तय कॉलेजों में होगी।

तीसरे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा के लिए जिले के छात्रों के लिए वीमेन्स कॉलेज और बीआरबी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। वीमेन्स कॉलेज में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत, नाट्य की परीक्षा होगी, जबकि बीआरबी कॉलेज सेंटर पर विज्ञान संकाय के सभी विषयों के साथ ही भूगोल व मानवशास्त्र की परीक्षा होगी।

बेगूसराय के छात्रों के लिए एसकेएम मेजर विषयों की परीक्षा 26 से 28 जून तक दरभंगा और मधुबनी में एक-एक सेंटर ही बनाया कॉलेज और जीडी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।

एसकेएम कॉलेज सेंटर पर गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत, नाट्य की परीक्षा होगी, जबकि जीडी कॉलेज सेंटर पर विज्ञान संकाय के सभी विषयों के साथ ही भूगोल और मानवशास्त्र की परीक्षा होगी। दरभंगा और मधुबनी जिले में एक-एक कॉलेज को ही सेंटर बनाया गया है।

दरभंगा जिले के छात्रों की परीक्षा एमएलएसएम कॉलेज व मधुबनी जिले के छात्रों के लिए आरके कॉलेज को केंद्र बनाया गया है । इन दोनों केंद्रों पर सभी विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद ओझा ने सभी प्राचार्यों को पारदर्शी परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।