Bihar Education News : बिहार के 71634 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन होगा। यह मूल्यांकन हर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा, जिसके प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। मूल्यांकन के दौरान विद्यार्थियों को प्रश्नों को समझने में कठिनाई होगी तो शिक्षक उनकी मदद करेंगे। मूल्यांकन रिपोर्ट विद्यार्थियों और अभिभावकों को दी जाएगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग के अधीन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार बच्चों का मूल्यांकन उनके कक्षा-कक्ष में संबंधित विषय की घंटी बजने के दौरान किया जाएगा। शेष विषयों की कक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। एक दिन में अधिकतम दो विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा।

कक्षा 1 की कक्षाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी। विद्यालय अपने स्तर पर मूल्यांकन कार्य सुनिश्चित करेगा। बच्चों को प्रश्न समझने में कठिनाई होने पर शिक्षक उनकी मदद करेंगे।

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश में सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट से छात्रों एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा।


इसके लिए प्रत्येक माह विद्यालय स्तर पर अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ बैठक की जाएगी। जो अभिभावक बैठक में नहीं आएंगे, शिक्षक या प्रधानाध्यापक उनके घर जाकर बैठक में आने के लिए कहेंगे।

