Dalsinghsarai

Vaya River Samastipur : समस्तीपुर में वाया का जलस्तर बढ़ने से दियारा में बाढ़ का खतरा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Vaya River Samastipur : समस्तीपुर में वाया का जलस्तर बढ़ने से दियारा में बाढ़ का खतरा.

 

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड में गंगा की सहायक नदी वाया के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि से चार पंचायतों के दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पानी के लगातार बढ़ते स्तर ने निचले इलाकों के खेतों और गांवों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जिससे वहां के निवासियों में भय का माहौल है।

 

वाया नदी में जलस्तर बढ़ने से शेरपुर, मऊधनेशपुर दक्षिण, बालकृष्णपुर मड़वा, और बाजीदपुर पंचायतों के दियारा इलाके के खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है। इस पानी के चलते लाखों की फसलों पर संकट मंडराने लगा है। किसानों का कहना है कि हरी मिर्च, परवल, हरी सब्जियां, और मकई जैसी फसलें डूबने के कगार पर हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान होने की आशंका है।

ऊंचे स्थानों पर भी पानी का प्रवेश होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोग अपने पशुओं के लिए चारा जुटाने और सुरक्षित स्थानों की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं, पानी के सड़कों पर चढ़ जाने से आवागमन में भी कठिनाई हो रही है, जिससे लोग नाव का सहारा लेने पर मजबूर हो गए हैं।

सीओ कुमार हर्ष ने बताया कि संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 28 प्राइवेट नावों का पंजीकरण किया है और बाढ़ पीड़ितों के लिए किचन शेड और प्लास्टिक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, मवेशियों के लिए भी तीन स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, वर्तमान में दियारा के लोग अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही प्रयास कर रहे हैं, और सरकारी सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।