Dalsinghsarai

Samastipur News : समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव, स्कूल के कमरे में रहती थी अकेली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव, स्कूल के कमरे में रहती थी अकेली.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में शुक्रवार की दोपहर एक शिक्षिका का शव संदिग्ध हालात में स्कूल के कमरे में मिला। मृतक शिक्षिका की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौर गांव निवासी विनय कुमार सिन्हा की पुत्री पल्लवी कुमारी (31) के रूप में हुई है। पल्लवी दो महीने से शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ा रही थी। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है।

   

शिक्षिका के पिता विनय कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पिछले दो महीने से एक निजी स्कूल में पढ़ा रही थी और स्कूल के कमरे में ही रहती थी। सुबह जब काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो लोगों ने कमरा खोला तो देखा कि वह बेड के नीचे पड़ी हुई थी। उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

 

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जो मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शिक्षिका के कमरे से जहरीले पदार्थ का डिब्बा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि शिक्षिका ने आत्महत्या की है।

इस मामले में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शिक्षिका के बेड के पास से कोई जहरीला पदार्थ मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि परिजनों की ओर से भी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment