Samastipur News : समस्तीपुर में एनएच 28 के किनारे एक तेल गोदाम में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है।
बताया जाता है कि रिहायशी इलाके के बीच बने इस गोदाम में तेल टैंकरों से चोरी किया गया पेट्रोल स्टोर किया जाता है। इसमें पेट्रोल से भरे ड्रम रखे जाते हैं। शनिवार की देर शाम इस गोदाम से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया। बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस और दलसिंहसराय की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत की और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। पीड़ित की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…