Dalsinghsarai

Samastipur : समस्तीपुर में छात्राओं ने एचएम पर शरीर को टच करने का लगाया आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में छात्राओं ने एचएम पर शरीर को टच करने का लगाया आरोप.

 

समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय शहर में एक सरकारी मध्य विद्यालय की कुछ छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक (एचएम) और अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर छात्रों के अभिभावक भी चिंतित हैं और अब प्रशासन से जांच की मांग की जा रही है।

 

सोमवार को बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) के कार्यालय में आठवीं कक्षा की कुछ छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ पहुंचीं और एचएम सहित तीन अन्य शिक्षकों के खिलाफ आवेदन दिया। बीईओ को दिये आवेदन व वायरल वीडियो में छात्राओं ने एचएम पर गंदी नजर से देखने व क्लास में शरीर को टच करने का आरोप लगाया है। स्कूल के तीन अन्य शिक्षकों पर भी गंभीर आरोप लगाया गया है।

वायरल हुए एक वीडियो में छात्राओं को अपनी पीड़ा साझा करते हुए देखा जा सकता है, हालांकि यह वीडियो स्कूल परिसर के बाहर रिकॉर्ड किया गया है। समस्तीपुर टुडे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इसमें छात्राओं द्वारा आरोपों की गंभीरता साफ झलकती है।

दूसरी ओर, एचएम ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है। उनका मानना है कि यह आरोप स्कूल और उनकी छवि को बदनाम करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी बीईओ, कृष्ण देव महतो, ने बताया कि उन्हें छात्राओं का आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की जाएगी।