Samastipur : समस्तीपुर में 10 लाख के गांजे के साथ पति – पत्नी गिरफ्तार.

समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय के एक होटल में हुए पुलिस छापे में गांजा तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। पश्चिम बंगाल के एक दंपति पर आरोप है कि वह पिछले एक दशक से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे और बांग्लादेश से गांजा की आपूर्ति कर बिहार के विभिन्न जिलों में फैलाते थे।

   

पुलिस के मुताबिक, दलसिंहसराय के एनएच किनारे स्थित होटल से गिरफ्तार सपन कुर्मी और उनकी पत्नी डोली देवी का नेटवर्क बांग्लादेश तक फैला हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि बांग्लादेश से गांजा एनजेपी तक पहुंचाया जाता था, जहाँ से यह दंपति उसे अलग-अलग पैकेट में भरकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। तस्करों के इस अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ, जब दंपति वैशाली के एक तस्कर को गांजा की खेप देने होटल में पहुंचे।

 

होटल में पुलिस के पहुंचते ही कुछ तस्कर वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने दो अन्य तस्करों को मौके पर ही धर दबोचा। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान पकड़े गए तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस पूरे नेटवर्क पर कड़ी नजर बनाए हुए है, और जल्द ही फरार तस्करों की भी गिरफ्तारी की संभावना है।

   

Leave a Comment