Samastipur Crime News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से लूट कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूट में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि घटना 19 जनवरी की है, जब गिरफ्तार बदमाशों ने एक ऑटो ड्राइवर सुनसान जगह पर पिस्टल दिखाकर उसकी ऑटो कैश और मोबाइल छीन लिया था। जिसके बाद पीड़ित की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से एक ऑटो मिस्त्री, जबकि एक ऑटो ड्राइवर था। इसकी पड़ताल में यह बात सामने आया है कि गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर अजित कुमार किसी फाइनेंसर से ऑटो खरीदी थी। उसके ऑटो का कुछ दिनों बाद बैट्री और इंजन खराब हो गया, जिसे बदलवाने की जरूरत थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे।

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ऑटो ड्राइवर ने बताया कि इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऑटो लूटने की योजना बनाई थी कि अपना ऑटो ठीक करने के लिए किसी दूसरे का ऑटो लूट लेंगे और फिर उस ऑटो से बैटरी और इंजन अपने ऑटो में लगा लेंगे।


उन्होंने बताया कि इसके बाद अजित अपने चार अन्य साथियों के साथ मुजफ्फरपुर गया और वहां से दलसिंहसराय के लिए सीएनजी ऑटो बुक किया। फिर रास्ते में सुनसान जगह पर पिस्टल दिखाकर पीड़ित का हाथ पैर बांध दिया और मोबाइल, कैश समेत ऑटो लूट लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। अब तक गिरफ्तार आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं सामने आया है।
