Road Accident : समस्तीपुर में रविवार को भीषण सड़क हदसा हो गया। इस हादसे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखनी मार्ग पर महादेव चौक के समीप की है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महादेव चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखनी पर महादेव चौक के समीप (SH 88 ) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए, जिनमें से एक की मोके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की मौत अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
इस हादसे में मृतकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपाइका गांव के वार्ड नंबर 7 के निवासी जागो महतो के पुत्र अमन कुमार (24 वर्ष ) और उसके चचेरे भाई राजीव कुमार (23 वर्ष ) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई हैं। बताया गया है कि तीनों युवक दलसिंहसराय से गांव लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महादेव चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है। घटना की सुचना पर पहुंचे दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। वहीं लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।
BSEB 12th Result Live : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं की परीक्षा (इंटर)…
Samastipur News: समस्तीपुर में सुबह-सुबह आम के पेड़ पर लटकता हुआ युवक का शव मिला…
Samastipur News : समस्तीपुर रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर…
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज बीएसईबी आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी होगा। बिहार…
Samastipur News : समस्तीपुर में नॉर्थ बिहार रेलवे पत्थर व्यवसायी संघ की बैठक हुई, जिसमें…
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में नकली ब्रांडेड सामान बेचने का बड़ा मामला सामने…