Dalsinghsarai

Samastipur : समस्तीपुर में पूजा पंडाल के सामने 4 बदमाशों ने चलाई गोली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में पूजा पंडाल के सामने 4 बदमाशों ने चलाई गोली.

 

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक अप्रत्याशित घटना हुई, जब पूजा पंडाल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना ने मेले में अफरा-तफरी मचा दी, जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है और आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

 

शुक्रवार रात समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर ढेपुरा गांव के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल के सामने फायरिंग की घटना हुई। बाइक सवार बदमाशों ने अचानक पूजा पंडाल के पास आकर फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालाँकि, इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और मेला स्थल पर हड़कंप मच गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच की और फायरिंग के बाद मौके से खोखा बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूजा समिति के सदस्य तिरलोकी नाथ ने जानकारी दी कि दो बाइक पर चार बदमाश आए थे, जिनमें एक अपाचे और दूसरी बुलेट पर सवार थे। उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद बदमाश बेगूसराय की ओर फरार हो गए। इस घटना के बाद से पूजा स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस टीम गश्त कर रही है।