Dalsinghsarai

Samastipur Accident : तेज रफ्तार बाइक ने युवक को मारी ठोकर ! इलाज के दौरान हुई मौत, चालक गाड़ी छोड़कर फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Accident : तेज रफ्तार बाइक ने युवक को मारी ठोकर ! इलाज के दौरान हुई मौत, चालक गाड़ी छोड़कर फरार.

 

Samastipur Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। घटना जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मलकालीपुर गांव की है। जहां घर के पास सड़क किनारे टहल रहे युवक को एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पातल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के दिलीप महतो(38) के तौर पर हुई है।

 

इस घटना के संबंध में ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को दिलीप खाना खाने के बाद अपने घर के पास सड़क पर टहल रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसे चालक वहीं छोड़कर फरार हो गया।

जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय रेफर कर दिया। लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

इस मामले में थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत की सुचना मिली थी। पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌