Dalsingsarai Bazaar Band : समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय शहर के गोलापट्टी निवासी अर्जुन प्रसाद के दो व्यवसायी पुत्रों को सरदारगंज स्थित किराना दुकान में लूट के क्रम में गोली मारकर जख्मी करने का विरोध गोलापट्टी के खाद्यान्न व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर किया। सोमवार को सुबह से बंद गोलापट्टी की दुकानों को अपराह्न 1 बजे के बाद खोला गया।
राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सुरेका एवं स्थानीय अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने बताया कि दुकान में लूट एवं विरोध पर व्यवसायियों को गोली मारने के विरोध तथा व्यवसायियों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर संघ का यह सांकेतिक विरोध है। श्री सुरेका ने पुलिस प्रशासन से आपराधिक तत्वों के क्षेत्र में ठहराव पर रोक लगाने की भी मांग की है।

सरदरगंज में केवटा रोड स्थित घटनास्थल से सटे अन्य सभी दुकानें सोमवार को बंद रही। जख्मी अभिषेक की किराना दुकान के साथ ही थोड़ी दूरी पर स्थित एजेंसी भी बंद रही। वहीं सरदारगंज एनएच चौराहा एवं आस-पास की दुकानों के साथ ही गुदरी रोड, स्टेशन रोड एवं मेन बाजार में पूर्व की भांति सामान्य रूप से बाजारों में ग्राहक आये एवं खरीद-विक्री का कार्य हुआ। हालांकि किराना दुकान में लूट के साथ ही व्यवसायी बंधु को गोली मारने तथा भीड़ की पिटाई से दो बदमाशों की मौत की चर्चा लोगों के बीच परवान पर रही।
डीएसपी से मिल कार्रवाई का किया अनुरोध :
शहर के गोलापट्टी जाकर बीजेपी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने व्यवसायियों से मिल कर लूटकांड की जानकारी ली तथा उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। बाद में श्री उपेंद्र ने थाना में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा से मुलाकात कर व्यवसायियों की भावनाओं एवं मांगों से अवगत कराया। वहीं भागने में सफल बदमाश को गिरफ्तार करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया।


