Dalsinghsarai Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में किशोरी से दुष्कर्म मामले में बड़ी खबर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में किशोरी से दुष्कर्म मामले में बड़ी खबर.

 

 

समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आए तथ्यों ने इस घटना को एक अलग दिशा दी है, जिससे समाज में एक नई बहस शुरू हो गई है।

   

सोमवार की शाम दुर्गा मंदिर से लौट रही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की शिकायत उजियारपुर थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने किशोरी के पिता के आवेदन पर एक नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। घटना के बाद किशोरी का मेडिकल जांच कराया गया और बुधवार को धारा 183 डीएनएस के तहत उसका बयान न्यायालय में दर्ज किया गया।

उजियारपुर थाना के एसआई संजय कुमार ने इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होने की बात कही। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक नाबालिग किशोर से किशोरी का प्रेम संबंध था, और उसी के साथ वह सोमवार की शाम गई थी। जब किशोरी देर से घर लौटी तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। डर और परिजन की फटकार से बचने के लिए किशोरी ने एक कहानी गढ़ ली, जिसने पुलिस और समाज दोनों को भ्रमित कर दिया।

इस मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए नाबालिग आरोपी और किशोरी दोनों ने पुलिस अभिरक्षा में पूरी सच्चाई बताई है। पुलिस ने इस खुलासे के बाद मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है ताकि सच और झूठ का पर्दाफाश हो सके।

Leave a Comment