Bihar

Waqf Amendment Bill : तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बोले – बिहार में लागू नहीं होने देंगे नई वक्फ बिल.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Waqf Amendment Bill : तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बोले – बिहार में लागू नहीं होने देंगे नई वक्फ बिल.’

 

 

Waqf Amendment Bill : संसद से पारित वक्फ बिल को लेकर देश का राजनीतिक पारा गर्म है। एक तरफ एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेता इस बिल की खासियतें बता रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन के नेता इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ बता रहे हैं। इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। शुक्रवार को देश के कई शहरों से इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें भी आईं। अब शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

   

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आरजेडी आरक्षण की लड़ाई लड़ती रही है। आरक्षण की लड़ाई के लिए हम कोर्ट गए थे, वैसे ही आरजेडी वक्फ को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई है। तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार वक्फ बिल को बिहार में लागू नहीं होने देगी। राजद नेता ने आगे कहा, जो लोग दिन-रात मुसलमानों को गाली देते हैं, सदन में उन्हें मुल्ला कहते है। होली पर कहते हैं – बाहर मत निकलना, वही लोग आज कहते हैं कि वे मुसलमानों के पक्ष में हैं। जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी।

वक्फ बिल को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे:  तेजस्वी ने दो टूक कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम इस कानून को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। हम इस कानून को कुएं में फेंक देंगे। मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों को मुख्यधारा से दूर रखने की कोशिश है। इनका (भाजपा) असली एजेंडा इन्हें दूर रखना है।

मुसलमानों के बाद सिखों और ईसाइयों पर हमला करेंगे: राजद नेता ने आगे कहा कि दलित अभी भी पिछड़े हैं। उन्हें मुख्यधारा में कौन लाएगा? मुसलमानों के बाद ये लोग सिखों और ईसाइयों पर भी हमला करेंगे। ये लोग मंडल की 80 फीसदी आबादी पर हमला करेंगे। यह इनका भविष्य का एजेंडा है। इन्हें आने वाले चुनाव का सामना करना होगा।

डिप्टी सीएम को खाना परोस रहे अधिकारी: तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम के वीडियो पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- कल सम्राट चौधरी के घर अधिकारी खाना परोस रहे थे। आज डिप्टी सीएम अधिकारियों से थाली उठवा रहे हैं, मटन परोस रहे हैं, विजय सिन्हा थानेदारों को थानों से हटाने की गुहार लगा रहे हैं। आखिर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा किससे गुहार लगा रहे हैं? अब जेडीयू पार्टी में नीतीश की तस्वीर हटाकर मोदी की तस्वीर लगाई जा रही है।

चुनाव तक बीजेपी नीतीश को अपने साथ रखेगी, उसके बाद…

तेजस्वी ने नीतीश के बारे में कहा कि बीजेपी चुनाव तक किसी तरह नीतीश को अपने साथ रखेगी। उसके बाद बीजेपी उनके साथ क्या करेगी, यह सबको पता है? जेडीयू बीजेपी का वंचित और उपेक्षित प्रकोष्ठ बन गया है। उन्होंने नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर नीतीश चुप क्यों हैं? आखिर उन्हें कौन चुप करा रहा है? कौन नेता है जो इस पर नहीं बोला। आखिर अगर वे चुप हैं तो बिहार सरकार कैसे चल रही है?

मुस्लिम नेताओं को पद का लालच देकर पीसी में बैठाया गया: तेजस्वी

दूसरी ओर वक्फ बिल पर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की पीसी पर तेजस्वी ने कहा- आज जेडीयू के अल्पसंख्यक नेताओं को जबरन बैठाया गया है। उन्हें पद का लालच देकर बैठाया गया है। सभी से कहा गया कि अगर वे नहीं बैठेंगे तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा।

जेडीयू के मुस्लिम नेताओं को धमकाया गया: तेजस्वी

जेडीयू में गुलाम गौस समेत कई नेताओं को बोलने नहीं देने पर तेजस्वी ने कहा- उनसे सीधे फोन करके पूछा गया कि वे पद पर बने रहना चाहते हैं या नहीं? जो लोग अभी नीतीश का चेहरा इस्तेमाल करके ढोंग कर रहे हैं और मलाई खा रहे हैं, वे आज बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

चिराग पासवान पर भी बरसे तेजस्वी यादव

इसके बाद तेजस्वी चिराग पासवान पर भी कटाक्ष करते नजर आए। चिराग के बयान पर तेजस्वी ने कहा- गोधरा के सवाल पर रामविलास जी ने इस्तीफा दिया था। चिराग को पहले यह समझना चाहिए कि कौन गलत है? चिराग सही है या उनके पिता रामविलास जी सही हैं।

Leave a Comment