पिछले साल (2023) हुए पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित भवेश यादव (40 वर्ष) की बुधवार (10 जुलाई) की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में उसके साथ बाइक पर सवार उसका साथी भी घायल हुआ है, जिसका इलाज पटना में चल रहा है। हत्या के बाद से पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
जमानत पर बाहर आया था भवेश
भवेश यादव कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। बदमाशों की संख्या या हमलावर कौन थे, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। भवेश को तीन से चार गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार (11 जुलाई) की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा, जहां रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि उसे कितनी गोली लगी।
घटना का विवरण
बुधवार रात करीब 11 बजे भवेश अपने सहयोगी रजनीश के साथ बेलसरा गांव में एक शादी समारोह से लौट रहा था। बेलसरा के वार्ड नंबर 7 में बदमाशों ने सड़क जाम कर उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। भवेश के सिर, कमर और सीने में गोलियां लगीं, जबकि रजनीश की पीठ में एक गोली लगी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रजनीश को रानीगंज रेफरल अस्पताल भेजा। प्राथमिक इलाज के बाद रजनीश को पटना रेफर कर दिया गया। भवेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका था।
जांच और सुरक्षा बल की तैनाती
अररिया एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम पहुंच रही है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि दो गुटों में झड़प हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है जिसका इलाज चल रहा है।