Vigilance Raid : जिला शिक्षा अधिकारी के समस्तीपुर आवास सहित कई ठिकानों पर गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। जिससे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस की ये रेड डीईओ के कई जिलों में उनके ठिकानों पर चल रही है, जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नोटों के अनगिनत बंडल मिलने के बाद की इसकी गिनती के लिए मशीन मंगायी गयी है।
जानकारी के अनुसार बेतिया में पदस्थापित जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने आज सुबह छापेमारी की है। पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के किराए के मकान में रेड की और साथ ही शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रही है. रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।
इस बीच, डीईओ के समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित ससुराल में भी विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की सास निर्मला शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। उनकी पत्नी और साली भी समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग स्कूलों में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी भी एक निजी स्कूल चलाती हैं।
डीईओ रजनीकांत प्रवीण मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं, जहां छापेमारी चल रही है। साथ ही टीम उनके घर पर कई घंटों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की नकदी बरामद हुई है। घर के अंदर पुलिस बल तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और विजिलेंस की टीम शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। समस्तीपुर के अलावा अन्य ठिकानों पर की जा रही छापेमारी में क्या क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के जीवछ घाट स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल परिसर में सुबह-सुबह निगरानी विभाग की छह सदस्यीय टीम पहुंची और जांच शुरू की। स्कूल की निदेशक डॉ. सुषमा कुमारी वहां नहीं मिलीं। शैक्षणिक निदेशक अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह-सुबह पटना से आई छह सदस्यीय निगरानी टीम आय-व्यय का लेखा-जोखा जांच रही है।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…