Vigilance Raid : बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर आई है, जहां पटना विजिलेंस की 7 सदस्यीय टीम ने रिश्वत लेते दो सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला भगवानपुर थाने का है, जहां आज यानी बुधवार को भगवानपुर थाने में तैनात एसआई लकी आनंद और राशिद कमाल को 40 हजार रुपये की घुस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के कैमूर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) ने भगवानपुर थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

परमालपुर गांव निवासी चांदनी सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक मामले में गिरफ्तारी से बचाने के एवज में दोनों सब इंस्पेक्टर राशिद कमाल और लकी आनंद 40 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद पटना से आई निगरानी की टीम बुधवार की सुबह करीब 10 बजे भगवानपुर थाने पहुंची।


निगरानी की टीम ने पूर्व नियोजित तरीके से जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते दोनों सब इंस्पेक्टर को धर दबोचा। उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार और निगरानी विभाग भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।



