Bihar

Traffic Rule: बिहार में वाहन चालक इसी महीने करा लें ये काम, अब कटने लगेगा फाइन, DL-RC होगा सस्पेंड…

अगर आपने अपनी गाड़ियों के कागजात में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं किया है तो आपके पास अब 15 दिनों की अतिरिक्त मोहलत है. उसके बाद अब जुर्माना वसूलने का काम परिवहन विभाग शुरू करने वाला है. बिहार की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं करने वाले गाड़ी मालिकों से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही उनके आरसी और डीएल को निलंबित कर दिया जायेगा.

15 दिनों की और मिली है मोहलत, दिसंबर से लगेगा फाइन
पटना में जिला परिवहन कार्यालय की ओर से जिले के वैसे गाड़ी मालिक, जिन्होंने अपनी आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं कराया है, उन्हें इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. 30 नवंबर तक मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं कराने पर गाड़ी मालिकों और चालकों से मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए ढाई हजार रुपये जुर्माना भी वसूला जायेगा.

दिसंबर से वसूला जायेगा जुर्माना
जिला परिवहन कार्यालय की ओर से एक दिसंबर से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर ही देना होगा. गाड़ी मालिक परिवहन सेवा पोर्टल के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

क्यूआर कोड के जरिए भी कर सकते हैं अपडेट
बताते चलें कि आपके पास घर बैठे ही वाहन के ऑनरबुक में अपने मोबाइल नंबर आदि को अपडेट करने की भी सुविधा है. वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करने और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए परिवहन विभाग ने क्यूआरकोड स्कैन करने की सुविधा भी दी है. आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करके परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाकर यह काम कर सकते हैं.इसके लिए अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड रीडर डाउनलोड करना होगा और फिर विभाग के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद वेबसाइट पर मांगी जा रही जानकारी भरनी होगी.

पटना में 3.90 लाख आरसी में मोबाइल नंबर व पता अपडेट नहीं
बता दें कि पटना जिले में 3.90 लाख बाइक, कार और बड़ी गाड़ियों के मालिक चिह्नित किये गये हैं, जिनके आरसी में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं है. इनमें 3.30 लाख गाड़ियों के आरसी में मोबाइल नंबर और 60 हजार वाहनों के आरसी में पता अपडेट नहीं है.

Recent Posts

Bihar School Timing 2024 : बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया टाइम-टेबल.

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…

56 minutes ago

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…

11 hours ago

समस्तीपुर में मौसम बदलने के साथ खराब हुई हवा की गुणवत्ता.

समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…

13 hours ago

समस्तीपुर में सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने की उठी मांग.

उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…

14 hours ago

समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…

15 hours ago

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…

16 hours ago