RJD की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए और डबल इंजन की सरकार के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली यहीं मिलती है. राज्य की जनता महंगे बिजली बिल और स्मार्ट प्रीपेड मीटर की गड़बड़ियों से परेशान है. ऐसे में उनकी (RJD) सरकार बनी तो जनता की इन सभी समस्याओं का समाधान हमारी सरकार करेगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. हमें बिहार की जनता की चिंता है हम संवाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं की बातों को नोट कर रहे हैं. वह नयी सोच के हैं. हम नया बिहार बनायेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए. बिहार की तरक्की करेंगे.
बिहार की यात्रा कर रहे हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर से की है. पहले चरण में समस्तीपुर के बाद दरभंगा व मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद किया जायेगा. इस दौरान 17 सितंबर तक 40 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बात सुननी है. उनसे मिलकर जमीनी समस्याओं को अच्छी तरह से जानना है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं.
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…
Bihar News : बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला…
Bihar News : भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही हाई अलर्ट है। इस बीच पूर्वी…
Samastipur News : समस्तीपुर के कल्याणपुर में किशोर के अपहरण मामले में नामजद अभियुक्त को…