गर्मी की छुट्टियों और भीषण भीड़भाड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। सहरसा से दिल्ली के आनंद विहार तक गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है, जो दरभंगा और समस्तीपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन सेवा सीमित समय के लिए चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलने की उम्मीद है।

रेल प्रशासन ने सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए विशेष गरीब रथ ट्रेन सेवा की घोषणा की है, जो गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 05577/05578 सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, जिसमें सहरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन मंगलवार और शनिवार, जबकि दिल्ली से सहरसा आने वाली ट्रेन रविवार और सोमवार को चलेगी। यह सेवा 11 अप्रैल से 16 मई 2025 तक प्रभावी रहेगी।

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यह विशेष ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बनारस, लखनऊ और अयोध्या कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे उत्तर बिहार के हजारों यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा। ट्रेन में सभी कोच एसी होंगे और किराया अन्य गरीब रथ ट्रेनों के अनुरूप रखा गया है।


05577 (सहरसा से आनंद विहार):
यह ट्रेन शाम 8:00 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में यह सुपौल, निर्मली, दरभंगा, समस्तीपुर, छपरा, बनारस, अयोध्या कैंट, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

05578 (आनंद विहार से सहरसा):
वापसी की ट्रेन सुबह 5:15 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी मार्ग में भी वही प्रमुख ठहराव रहेंगे, जिससे यात्रियों को दोनों दिशाओं में यात्रा की सुविधा मिलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करें और टिकट की अग्रिम बुकिंग कर भीड़ से बचें। इस विशेष सेवा के तहत रेलवे ने टिकटों की उपलब्धता और कोचों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।
