Bihar

Success Story : बिहार के नवनीत ने नौकरी छोड़ शुरू की कंपनी, आज है 700 करोड़ का टर्नओवर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Success Story : बिहार के नवनीत ने नौकरी छोड़ शुरू की कंपनी, आज है 700 करोड़ का टर्नओवर.

 

 

Success Story : सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जो मुश्किलों से नहीं घबराते और उनका डटकर सामना करते हैं। जो व्यक्ति अपनी परिस्थितियों और हालातों की परवाह किए बिना संघर्ष करता है, वह सफलता की ऊंचाइयों को छूता है। बिहार के रहने वाले नवनीत सिंह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। उन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर 700 करोड़ का टर्नओवर करके सक्सेस स्टोरी लिखी है।

   

आपको बता दें कि नौकरी चाहने वालों और नौकरी देने वालों के बीच के अंतर को कम करने के लिए उन्होंने एक एचआर ब्रांड शुरू किया है। यह कंपनी स्टाफिंग, हायरिंग, सेल्स आउटसोर्सिंग, टेम्पररी स्टाफिंग, टैलेंट एक्विजिशन, वॉल्यूम हायरिंग और लीडरशिप हायरिंग जैसी एचआर सेवाएं देती है। यही वजह है कि उनकी कंपनी कम समय में ही सफल हो गई।

बचपन से ही था सपना :

बिहार के बेगूसराय के एक छोटे से गांव के रहने वाले नवनीत सिंह शुरू से ही कुछ अलग करना चाहते थे। वह अपने बड़े भाई और माता-पिता के साथ रहते थे, उनका बचपन सामान्य बीता। उस समय उनके गांव में बिजली की सुविधा नहीं थी और सड़कें भी खराब थीं। फिर भी उन्होंने अपनी शिक्षा में बाधा नहीं आने दी, इन सबसे जूझते हुए उन्होंने शिक्षा प्राप्त की।

नवनीत ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बेगूसराय से पूरी की, उसके बाद उन्होंने बैंगलोर के एमएस रामैया कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। फिर उन्होंने 2010 में इसी कॉलेज से मार्केटिंग और एचआर में एमबीए किया।

 

 

 

नौकरी छोड़ी और शुरू किया बिजनेस :

एमबीए करने के बाद नवनीत को पहली नौकरी फ्लिपकार्ट में एचआर एग्जीक्यूटिव के तौर पर मिली। उन्होंने 2015 तक उनके बैंगलोर और दिल्ली दोनों ऑफिस में काम किया। उसके बाद उन्होंने सात महीने तक ओला कैब्स में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर काम किया। फिर बैंगलोर में स्विगी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हुए उन्हें व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा मिली।

नवनीत ने मैनपावर रिक्रूटमेंट कंपनी बनाकर युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया। लेकिन उनके लिए नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय शुरू करना मुश्किल था, लेकिन नवनीत ने हार नहीं मानी।

3 लाख 75 हजार रुपए से की शुरुआत:

नवनीत कुमार सिंह ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर खुद की कंपनी खोलने का फैसला किया। कंपनी खोलने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है, लेकिन उनके पास कुल पूंजी सिर्फ 3 लाख 75 हजार रुपए थी। उसमें भी उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा जमा किए गए कुछ पैसे लगाए। उन्होंने 3,75000 रुपए से बेंगलुरु में अपनी कंपनी शुरू की। जब कंपनी शुरू हुई तो उनके तीन दोस्त जो पहले से ही नौकरी कर रहे थे, उन्होंने इस कंपनी में कुछ पूंजी लगाई। इस तरह कुछ दिनों बाद कंपनी की कुल पूंजी 15 लाख रुपए हो गई। शुरुआत में उन्हें लोगों को काम पर रखने और उन्हें नौकरी दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

उनकी कंपनी ने सबसे पहले सप्लाई चेन, सेल्स स्टाफ और लीडरशिप हायरिंग को शामिल करने के लिए ब्लू-कॉलर रिक्रूटमेंट सर्विसेज का एक नया वर्टिकल बनाया। आपको बता दें कि उनकी कंपनी विभिन्न कारकों के आधार पर नियोक्ता से प्रबंधन शुल्क के रूप में प्रति माह 12% तक चार्ज करती है।

 

 

आज है 700 करोड़ का टर्नओवर :

2016 में शुरू हुई इस कंपनी का टर्नओवर आज 700 करोड़ तक पहुंच चुका है। आज उनकी कंपनी के क्लाइंट्स में फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस, टाटा, क्रोमा, बिग बास्केट और फोनपे जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। उनकी कंपनी का हेड ऑफिस दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में स्थित है, जहां करीब 100 लोग काम करते हैं। यह कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट की तीसरी सबसे बड़ी मैनपावर वेंडर होने का दावा करती है।

नवनीत की खास बात यह है कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया, अपनी गलतियों से सीखा और आगे बढ़ते रहे। यही कारण है कि आज उन्होंने अपनी सफलता की कहानी लिख दी है जिसके कारण वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

Leave a Comment