Bihar

Bihar News: बिहार के इस जिले में एसपी ने सभी थानेदारों का वेतन रोका, 24 सब इंस्पेक्टर का तबादला

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: बिहार के इस जिले में एसपी ने सभी थानेदारों का वेतन रोका, 24 सब इंस्पेक्टर का तबादला

 

 

Bihar News : बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी अमित रंजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सभी थानेदारों का वेतन भुगतान रोकने का आदेश दिया है। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि वह लापरवाह पुलिस अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं हैं। इस फैसले के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जल्द ही कई थानेदारों को उनके पद से हटाया जा सकता है। नए एसपी जिले की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ थानों में नए पुलिस अफसरों की नियुक्ति कर सकते हैं।

   

कार्य का ब्योरा नहीं देने वाले थानेदारों पर कार्रवाई :

जानकारी के अनुसार जिन थानेदारों पर कार्रवाई की गई है, उनमें नगर थानेदार विनय प्रताप सिंह, महिंदवारा के रणवीर कुमार झा, रुन्नीसैदपुर के मुकेश कुमार, मेहसौल के फेराज हुसैन, रीगा के संजीव कुमार, मेजरगंज के ललित कुमार, बैरगनिया के रामाशंकर कुमार, सुरसंड के धनंजय कुमार पांडेय, नानपुर के अशोक कुमार, पुपरी के चंद्रभूषण कुमार सिंह, बाजपट्टी के सरोज कुमार और सोनबरसा के अंशु सुमन शामिल हैं।

24 सब इंस्पेक्टर का तबादला, जांच इकाई में भी फेरबदल :

एसपी अमित रंजन ने लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थापित 24 सब इंस्पेक्टर का भी तबादला कर दिया है। नगर थाना के अनुसंधान इकाई में कार्यरत मुकेश कुमार शर्मा को मेजरगंज, सोनबरसा के अवध किशोर राम को डुमरा, रुन्नीसैदपुर के मनीष कुमार को डुमरा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित राहुल कुमार को पुनौरा तथा सोनम कुमारी-1 को रुन्नीसैदपुर और सोनम कुमारी-2 को सहियारा भेजा गया है। इसके अलावा अनुसंधान इकाई को बेहतर बनाने के लिए तीन थानों के अतिरिक्त थानाध्यक्षों को बदला गया है। गढ़ा के प्रवीण कुमार को रुन्नीसैदपुर, पुनौरा की कविता कुमारी को बैरगनिया तथा मेजरगंज के सकेन्द्र कुमार को रीगा थाना का नया अतिरिक्त थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इन थानेदारों का भी रोका गया वेतन:

जिन थानेदारों का वेतन रोका गया है, उनमें बेलसंड के धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, महिला थानेदार श्वेता स्वराज, डुमरा के अमरेंद्र कुमार, पुनौरा के आलोक कुमार, सुप्पी के विष्णुदेव कुमार, बेला के कुमार प्रभाकर, परिहार के राजकुमार गौतम, कन्हौली के सेंटू कुमार, चोरौत के सुखविंदर नैन और बोखरा के त्रिपुरारी कुमार शामिल हैं।

लापरवाह अफसरों पर कोई रहम नहीं:

एसपी अमित रंजन की इस सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह साफ हो गया है कि लापरवाह अफसरों को अब गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एसपी ने जिले की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह सख्त कदम उठाया है, जिससे पुलिस व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

Leave a Comment