Bihar

Sakshamta Pariksha 2024 : सक्षमता परीक्षा पास 44 हजार शिक्षकों को नियुक्ति जल्द मिलेगी नियुक्ति.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Sakshamta Pariksha 2024 : सक्षमता परीक्षा पास 44 हजार शिक्षकों को नियुक्ति जल्द मिलेगी नियुक्ति.

 

राज्य के 44 हजार 243 शिक्षकों को जल्द ही विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। ये सभी ऐसे शिक्षक हैं, जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, पर इनकी काउंसिलिंग विभिन्न कारणों से पहले चरण में अधूरी रह गयी थी। इस कारण ही इन्हें पूर्व में औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका था।

 

काउंसिलिंग के लिए इन सभी को दोबारा मौका दिया गया था। वहीं, 2200 शिक्षक दूसरी काउंसिलिंग में भी उपस्थित नहीं हुए। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 14 हजार को 20 नवंबर को मिले नियुक्ति पत्र की तर्ज पर इन्हें यह प्रदान किया जाएगा। पदाधिकारी बताते हैं कि शिक्षा विभाग विचार-विमर्श कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा।

पहले चरण में हुई काउंसिलिंग के दौरान इन 44 हजार शिक्षकों के नाम, आधार नंबर, प्रमाणपत्र में त्रुटि रह गयी थी। विभाग ने इनमें सुधार का मौका शिक्षकों को दिया था। इसके लिए जिलास्तर पर आवेदन भी प्राप्त किए गए थे। सभी तरह का सुधार कर लेने के बाद इनकी दोबारा काउंसिलिंग हुई है। जो 2200 शिक्षक दूसरी बार मौका देने के बाद भी काउंसिलिंग में नहीं पहुंचे हैं। इस संबंध में विभाग जिलों से रिपोर्ट प्राप्त करेगी। इस बात की जांच होगी कि किन कारणों से ये शिक्षक काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हुए।