Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ सभागार से ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य भर में 8,716 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 12,105 किलोमीटर लंबी 6938 ग्रामीण सड़कों के कायाकल्प कार्य का रिमोट से उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और रखरखाव अत्यंत आवश्यक है, ताकि गांवों तक मजबूत, सुरक्षित और आरामदायक सड़क सुविधा सतत रूप से उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन ग्रामीण पथों की मरम्मति की आवश्यकता है, उन्हें बरसात के पूर्व अवश्य दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना तक की यात्रा अधिकतम चार घंटे में सहज रूप से पूरी की जा सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण सड़कों के विकास से न केवल गांव और शहर के बीच की दूरी कम हो रही है, बल्कि इससे राज्य की सामाजिक संरचना को नई दिशा और आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार भी मिल रही है। आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण पथों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।



