Bihar

Road Accident : बिहार में भीषण हादसा ! ट्रक और ऑल्टो कार की टक्कर में तीन मौत, बारात से लौट रहे थे लोग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : बिहार में भीषण हादसा ! ट्रक और ऑल्टो कार की टक्कर में तीन मौत, बारात से लौट रहे थे लोग.

 

Road Accident : बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। नवादा-जमुई मार्ग पर शहर के कोनियापर के पास शनिवार की देर रात हुए इस सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पावापुरी बीम्स रेफर किया गया है।

 

मृतकों में पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी, नत्थू चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी शामिल हैं। दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक और घायल नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार छोटी पाली गांव निवासी गणेश सिंह के बेटे की शादी थी। बारात रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव गई थी। देर रात बारात से लौटने के दौरान कादिरगंज थाना क्षेत्र के कोनिया मोड़ के पास उनकी ऑल्टो कार एक ट्रक से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि बारात में गए लोग वरमाला और भोज के बाद अपने गांव पाली लौट रहे थे, तभी हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। देर रात घर लौट रहे पत्रकार शानू, प्रभात, दिलशाद, रंजीत ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दो लोगों का इलाज चल रहा है।