बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक बार फिर से बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता नियुक्त किया गया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को पत्र लिखकर इस नियुक्ति का अनुरोध किया था, जिसे कार्यकारी सभापति ने स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में विधान परिषद की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विरोधी दल के नेता के तौर पर राबड़ी देवी के नाम की स्वीकृति दे दी है। साथ ही, बीजेपी एमएलसी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और जेडीयू के ललन कुमार सर्राफ को सदन में सत्तारूढ़ दल का उपनेता मान्यता मिली है।
बीजेपी की ओर से संजय प्रकाश को उप मुख्य सचेतक और जेडीयू की ओर से नीरज कुमार और रीता देवी को सचेतक के रूप में मान्यता दी गई है। बिहार विधान परिषद के 207वें सत्र के संदर्भ में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कार्यकारी सभापति ने सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।
बैठक में सदन के सुगम और सफल संचालन पर चर्चा हुई। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों से 22 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करने की अपील की। इस बैठक में विजय चौधरी, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, नवल किशोर यादव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Cyber Fraud : बिहार में पिछले एक साल में 35 हजार से ज्यादा किशोर साइबर…
समस्तीपुर पुलिस ने दलसिंहसराय के खोकसा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड (BPSC Teacher Murder Case )…
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के बीडीओ अरुण कुमार निराला ने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व…
इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case Update) में 3 दिन बाद सुनवाई होनी…
Samastipur News : तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनेंगे, बिहार की जनता अब मन बना…
Cyber Crime : समस्तीपुर में साइबर ठगों ने एक एक टेलर मास्टर के खाते से…