Bihar

Bihar News: पितृपक्ष मेला पर पर्यटन निगम का खास टूर पैकेज, ऑफर को समझिए.

>
अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए गया में पितृपक्ष मेला 17 सितम्बर शुरू हो रहा है। यह मेला दो अक्टूबर तक चलेगा। श्रद्धालुओं को गया और पुनपुन दोनों जगहों पर पिंडदान की सुविधा मिलेगी। वैसे श्रद्धालु जो देश-विदेश में रहते उनके लिए ई-पिंडदान की सुविधा भी बहाल की गई है। श्रद्धालुओं यदि चाहें तो पिंडदान करने के बाद बोधगया, नालंदा, राजगीर की सैर भी कर सकते हैं।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इसको लेकर पांच तरह का टूर पैकेज तैयार किया है। श्रद्धालु पर्यटन निगम के वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग अभी से करा सकते हैं। पैकेज का शुल्क अलग-अलग है। पैकेज में आने-जाने, ठहरने से लेकर खाने-पीने और पूजा के लिए पंडित और पूजन सामग्री समेत सभी सुविधाएं शामिल हैं।

पटना-पुनपुन-गया-पटना पैकेज

पटना-पुनपुन-गया-पटना पैकेज एक दिन का है। इस पैकेज में तीन कैटेगरी हैं। कैटेगरी वन में एक व्यक्ति का शुल्क 16,650 रुपए है। दो व्यक्ति का 17,300 रुपए और चार व्यक्तियों का 30,650 रुपये है। कैटेगरी टू में एक व्यक्ति का शुल्क 15,550 रुपये, दो व्यक्तियों का 16,200 रुपये और चार व्यक्तियों का 28, 450 है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का शुल्क 14,450 रुपये, दो व्यक्तियों का 15,100 रुपये और चार व्यक्तियों का 26,250 रुपये लगेगा।

ई पिंडदान का पैकेज 21500 रुपये

देश-विदेश में रहने वाले लोग यदि गया-पुनपुन आकर पिंडदान नहीं कर सकते उनके लिए ई पिंडदान की सुविधा बहाल की गई है। 21,500 रुपये में तीन जगहों पर विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट एवं फल्गु नदी में पिंडदान कराया जाएगा। उसका मंत्रोचार, दान-दक्षिणा एवं पूजा सामाग्री विधि विधान के साथ होगा। इसका विडियो बनाकर डीवीडी एवं पेन ड्राइव तैयार कर श्रद्धालुओं को भेज दिया जाएगा।

एक रात और दो दिन का शुल्क 21,100 रुपये

ये पैकेज एक रात और दो दिनों का है। इसमें गया में पिंडदान कराकर नालंदा और राजगीर भी घुमाने की सुविधा दी जा रही है। इसमें तीन कैटेगरी शामिल है। प्रथम कैटेगरी में एक व्यक्ति का शुल्क 21,100 रुपये, दो व्यक्तियों का 21,700 और चार व्यक्तियों का 40,700 रुपये है। कैटेगरी टू में एक व्यक्ति का 19,950 रुपये, दो व्यक्ति 20,600 रुपये और चार व्यक्तियों का 38,500 रुपये शुल्क है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का 18,850 रुपये, दो व्यक्तियों का 19,500 रुपये और चार व्यक्तियों का 36,250 रुपये शुल्क है।

एक दिन का गया के लिए पैकेज

एक दिन का गया के लिए पैकेज में एक व्यक्ति का 13, 450 रुपये, दो व्यक्तियों का 14,150 रुपये और चार व्यक्तियों का 25,250 रुपये शुल्क है। दूसरी कैटेगरी में एक व्यक्ति का 12,400 रुपये, दो व्यक्तियों का 13 हजार 50 रुपये और चार व्यक्तियों का 23 हजार 50 रुपये है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का 11,250 रुपये, दो व्यक्तियों का 11,950 रुपये और चार व्यक्तियों का 20,850 रुपये है।

गया का एक रात और दो दिन का पैकेज

गया का एक रात और दो दिन वाले पैकेज के कैटेगरी वन में एक व्यक्ति का शुल्क 20,400 रुपए, दो व्यक्तियों का 21,750 रुपए और चार व्यक्तियों का शुल्क 39,500 रुपए है। दूसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति के लिए 18,200 रुपए, दो व्यक्तियों के लिए 19,550 रुपए और चार व्यक्तियों के लिए 35,100 रुपए है। तीसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति का 16,000 रुपए, दो व्यक्तियों का 17,300 रुपए और चार व्यक्तियों का 30,650 रुपए है।

गया-बोधगया और राजगीर-नालंदा-गया पैकेज

पांचवे पैकेज में गया में पिंडदान कराने के बाद बोधगया, राजगीर, नालंदा का भ्रमण भी कराया जाएगा। ये पैकेज एक रात और दो दिनों का है। पहले कैटेगरी के लिए एक व्यक्ति का 18,750 रुपए, दो के लिए 19,400 रुपए और चार व्यक्तियों का 33,850 रुपए शुल्क है।

दूसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति का 17,650 रुपए, दो व्यक्तियों का 18,300 रुपए और चार व्यक्तियों का 30 हजार 650 रुपए है। तीसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति का शुल्क 16,550 रुपए, दो व्यक्तियों का 17,200 रुपए और चार व्यक्तियों 28,450 रुपए है।

Recent Posts

Samastipur Government Hospital : समस्तीपुर के सभी अस्पतालों में जरूरी दवाएं उपलब्ध.

सम्भावित युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…

12 minutes ago

Samastipur News : भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, ट्रेनों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

Samastipur News : भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था…

2 hours ago

Samastipur Nagar Nigam : समस्तीपुर नगर निगम में बरसात पूर्व होगी सभी नालों की उड़ाही.

समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए…

2 hours ago

Road Accident : समस्तीपुर में ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर, बाइक सवार दो युवक की मौत.

Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…

3 hours ago

Samastipur Bank Loot : बैंक लूटकांड में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर में छापेमारी, पुलिस ने 3 संदिग्ध को उठाया.

Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…

4 hours ago

Bihar News: बिहार के सड़क परियोजनाओं को मिली बड़ी सौगात, 1.25 लाख करोड़ की योजना को मिली मंजूरी.

Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…

16 hours ago