Patna Metro: पटना मेट्रो अंडरग्राउंड रूट पर 45% काम पूरा.

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कॉरिडोर-दो (पटना जंक्शन से न्यू आइएसबीटी वाया अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर) पर अंडरग्राउंड रूट का काम काफी आगे बढ़ चुका है. इस रूट पर अंडरग्राउंड खुदाई चार भागों में बांट कर हो रही है. इनमें से एक भाग मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि तक डबल टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है. दो भाग पटना विवि से गांधी मैदान (वाया पीएमसीएच) और गांधी मैदान से पटना जंक्शन (बुद्ध स्मृति पार्क) में डबल टनल निर्माण को लेकर दो-दो टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) उतारे जा चुके हैं. इस कॉरिडोर में टनल की खुदाई का 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.

   

अप्रैल 2023 में उतरा गया था पहला टीबीएम : कॉरिडोर दो पर अंडरग्राउंड टनल व स्टेशन निर्माण को लेकर काम की शुरुआत मार्च 2022 से ही हो गयी थी, लेकिन अप्रैल 2023 में पहली बार मोइनुल हक स्टेडियम से टीबीएम को उतारा गया. यहां पर उतारे गये दोनों टीबीएम ने मई 2024 में पटना विवि तक करीब 1.5 किमी का सफर पूरा कर डबल टनल बना दिया है. यह दोनों टीबीएम अब दूसरे भाग विश्वविद्यालय से गांधी मैदान (वाया पीएमसीएच) की खुदाई के लिए चल चुकी हैं.

 

इनको 2302 मीटर का सफर पूरा करना है. तीसरे भाग गांधी मैदान से बुद्ध स्मृति पार्क के बीच डेढ़ किमी लंबे रूट के लिए भी दो नये टीबीएम उतारे गये हैं. इसमें एक टीबीएम आकाशवाणी स्टेशन के करीब पहुंच गयी है, जबकि दूसरी टीबीएम जेपी गोलंबर के पास तक पहुंची है. यह मेट्रो सुरंग ही आकाशवाणी से आगे डाकबंगला चौराहा होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क तक जायेगी.

   

Leave a Comment