CM Nitish: बिहार सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस यात्रा में सीएम नीतीश आम जनता के हित में चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फेज वन और टू की समीक्षा करेंगे. 15 दिसम्बर 2024 से मुख्यमंत्री यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह जानकारी बिहार विधान परिषद सदस्य और जेडीयू बगहा जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी ने दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यात्रा के दौरान महिलाओं से संवाद करेंगे, जीविका दीदियों से मिलेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा पांच पंचायतों में सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
कार्यक्रम के बारे में भीष्म साहनी ने बताया
भीष्म साहनी ने बताया कि सात निश्चय पार्ट टू सुशासन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार के साथ जीविका दीदियों से मुलाकात करेंगे और उनके अनुभव साझा करेंगे. इसके अलावा जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा करते हुए इसके दूसरे चरण की भी शुरुआत की जाएगी . दरअसल, इस यात्रा का आगाज वर्ष 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. वही एमएलसी भीष्म साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रत्येक चुनाव से पहले राज्य में यात्रा करते हैं . निश्चित तौर पर इस यात्रा को चुनाव से जोड़कर देखा जा सकता है .
सीएम ने कब कहां से शुरू की यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक बिहार में कुल 14 यात्राएं की हैं, जिनमें अधिकतर यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से हुई है. जिसमें अधिकांश यात्रा बगहा अनुमंडल से शुरू हुई हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फेज टू समेत विभिन्न विकास योजनाओं सुशासन कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों का निरीक्षण कर सरकार की योजनाओं को और मजबूती देने का प्रयास करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले 12 जुलाई, 2005 को न्याय यात्रा पर निकले थे. इसके बाद 9 जनवरी 2009 से विकास यात्रा, 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा, 25 दिसंबर 2009 से प्रवास यात्रा, 28 अप्रैल 2010 से विश्वास यात्रा, 9 नवंबर 2011 से सेवा यात्रा, 19 सितंबर 2012 से अधिकार यात्रा, 5 मार्च 2014 से संकल्प यात्रा, 13 नवंबर 2014 से संपर्क यात्रा, 9 नवंबर 2016 से निश्चय यात्रा, 12 दिसंबर 2017 से विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, 03 दिसंबर, 2019 से जल-जीवन-हरियाली यात्रा और 22 दिसंबर 2021 समाज सुधार यात्रा पर निकले थे.
समस्तीपुर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के बढ़ते विस्तार के बीच निजी स्वास्थ्य केंद्रों की लापरवाही…
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की छुट्टी तालिका शिक्षा विभाग ने…
उत्तर बिहार के जिलों, विशेषकर समस्तीपुर में, आने वाले दिनों में मौसम स्थिर और शुष्क…
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात एक दारोगा का युवती से अश्लील हरकत करते…
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में एक युवक की लापता होने के पांच दिन बाद…
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर और मैट्रिक परीक्षाओं को लेकर इस बार की…